“दुखी और आहत महसूस किया लेकिन…”: ‘गद्दार’ संबंधी बयान पर NDTV से बोले सचिन पायलट

जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘गद्दार’ वाले बयान पर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने NDTV से कहा कि इस टिप्पणी से वो दुखी और आहत हुए हैं, लेकिन इससे आगे बढ़ना होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि “हां, मैं एक राजनेता हूं. लेकिन मैं भी एक इंसान हूं. मुझे दुख हुआ. मैं अतीत में नहीं जाना चाहता.”

पायलट ने कहा, “सार्वजनिक जीवन में मैं भाषण में एक गरिमा बनाए रखता हूं.. लेकिन आपको आगे बढ़ना होगा, और मेरे हाथ में एक काम और एक मिशन है, हमें आगे बढ़ना है.”

 

Source link

breaking news in hindiLatest News in Hinditoday breaking newstoday news in hindiताज़ातरीन समाचारब्रेकिंग न्यूज़