झालावाड़:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. मंगलवार की सुबह राहुल ने दिलचस्प ढंग से अपनी यात्रा की शुरुआत की. दरअसल मार्च की एक झलक पाने के लिए भाजपा के झालावाड़ कार्यालय की छत पर कई लोग इकट्ठा थे, जिन्हें राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस दिया. इससे एक दिन पहले उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए पूछा था कि वे ‘जय सियाराम’ और ‘हे राम’ का नारा क्यों नहीं लगा रहे हैं. यात्रा संकुल से फिर शुरू हुई, जहां राहुल गांधी सोमवार की रात रुके थे. यात्रा ने सुबह झालावाड़ शहर को पार किया.
नफ़रत का जवाब सिर्फ़ मोहब्बत है !!❤️🔥💗
ये तस्वीर देखिये..👇🏻 pic.twitter.com/IHkagK97xW
— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) December 6, 2022