नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी एक्टिंग तो कभी उनके ग्लैमरस लुक के चलते वह फैंस का दिल जीतती हैं. हालांकि कई बार वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के एटिट्यूड को लेकर वह ट्रोलिंग (Janhvi Kapoor Trolled) का शिकार हो रही हैं.
यह भी पढ़ें
बीती रात पैपराजी की फेवरेट कही जाने वालीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके एटिट्यूड पर लोग तंज कसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में जहां कुछ लोगों ने उनके वजन पर बात की, तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी और उन्हें उनकी बड़ी बहन बताया. इतना ही नहीं लोगों ने उनके एटिट्यूड को भी खराब बताया है.
अपनी एक्टिंग से फैंस की तारीफ बटोर चुकीं एक्ट्रेस जाह्नवी जहां लगातार शूटिंग में बिजी चल रही हैं तो वहीं उन्होंने हाल ही में अपना घर खरीद लिया है. एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा के डुप्लेक्स अपार्टमेंट में घर खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 45 करोड़ बताई जा रही है. जाह्नवी के नए घर लेने की खबर के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं उनकी कामयाबी की दुआ कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी