एक्टर राणा दग्गुबती ने शेयर किया “इंडिगो में सबसे खराब अनुभव”, एयरलाइन ने मांगी माफी

राणा दग्गुबती ने कहा कि “लापता सामान” का पता नहीं है और एयरलाइन कर्मियों को कोई सुराग नहीं है.

नई दिल्ली :

अभिनेता राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) ने आज इंडिगो (IndiGo) के ‘अब तक के सबसे खराब एयरलाइन अनुभव’ को साझा किया और उसकी आलोचना की. दग्गुबती एयरलाइन की सेवाओं से खफा हो गए और कहा कि इंडिगो के “उड़ान के समय का अता पता नहीं है.” उन्होंने कहा कि, उनके “लापता सामान” का पता नहीं लगाया जा सका है और एयरलाइन के कर्मचारियों का कोई सुराग नहीं है.

यह भी पढ़ें

घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने दग्गुबती के ट्वीट का जवाब दिया और उनका सामान के नहीं पहुंचने पर उन्हें हुई “असुविधा” के लिए माफी मांगी.

इंडिगो ने फिल्म ‘बाहुबली’ के अभिनेता के ट्वीट के जवाब में कहा, “इस बीच हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं, कृपया आश्वस्त रहें, हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है.”

एक अन्य घटना को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है. इसमें इंडिगो के दो बैगेज हैंडलर लापरवाही से विमान से एक कंटेनर में दो बक्सों को उतारते हुए दिख रहे हैं.

इंडिगो ने बाद में स्पष्ट किया कि ग्राहकों का सामान गलत तरीके से नहीं रखा गया था. बक्से में लॉन-फ्रेजिल कार्गो थे और उन्हें तेजी से ले जाने के लिए पैक किया गया था.

एयरलाइन की सेवाओं को लेकर अतीत में भी सवाल उठे थे. जून में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इंडिगो कर्मचारियों के अशिष्ट व्यवहार की ओर ध्यान आकर्षित किया था. पूजा हेगड़े ने कहा था कि इंडिगो के अधिकारी ने “बिना किसी कारण के अहंकारी, अज्ञानतापूर्ण और धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया.” एयरलाइन ने अभिनेत्री से माफी मांगी थी और उनसे संपर्क करने को कहा था.

Featured Video Of The Day

सचिन पायलट ने NDTV कहा, “भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है”

Source link

IndigoRana DaggubatiRana Daggubati IndiGo tweetइंडिगोराणा दग्गुबतीराणा दग्गुबाती इंडिगो ट्वीट