VIDEO: किंग कोबरा को बच्चे की तरह नहलाता नजर आया शख्स, लोगों ने कहा ‘वो सांप है तुम्हारा बेटा नहीं’

Trending Viral Video: अगर दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों की लिस्ट तैयार की जाए, तो उसमें किंग कोबरा शायद टॉप पर रहेगा. किंग कोबरा का जहर हाथी जैसे विशाल जानवर तक को मिनटों में मौत की नींद सुला सकता है. जानवर तो क्या इंसान भी सांप की इस खतरनाक प्रजाति को देखकर डर के मारे रास्ता बदल लेते हैं. सांप जैसे इन खतरनाक जीवों को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे बेहद कम लोग ही होंगे, जो सांप या सांपों की इन प्रजातियों से प्यार करते हों या उनको पसंद करते होंगे, लेकिन दुनिया में अनोखे लोगों की कमी नहीं है, लिहाजा कुछ लोग ऐसे भी देखने को मिल जाते हैं, जो सांप जैसे जहरीले जीव को पालतू बनाते दिखाई देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स, जहरीले सांप को पानी से नहलाता नजर आ रहा है, वो भी बिल्कुल ऐसे जैसे वो उसका पालतू जानवर हो.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

अक्सर इंटरनेट पर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें इंसानों और जानवरों के बीच का स्नेह देखते ही बनता है. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो खतरनाक जीवों को पालतू जानवर बनाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. वायरल हो रहे इस अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले वीडियो में एक शख्स खतरनाक कोबरा को पानी से नहलाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे ये शख्स एक बाल्टी और पानी लेता है, फिर एक मग से कोबरा के मुंह के ऊपर पानी डालना शुरू कर देता है. वो ऐसा एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार करता है और इसके पूरे शरीर को रगड़-रगड़कर साफ करता है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘sakhtlogg’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर किसी के पसीने छूट रहे हैं. वीडियो में शख्स के चेहरे पर डर का कोई भाव नहीं नजर आ रहा है. वो कोबरा को ऐसे नहला रहा है, जैसे की वो उसका पालतू हो. इस वीडियो को अब 46k व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को शेयर करते समय कैप्शन में लिखा गया है, ‘ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए.’ वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक शख्स ने कहा, ‘वो सांप है तुम्हारा बेटा नहीं.’

 

Featured Video Of The Day

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 पास

Source link

Ajab Gajab NewsCobra VideoKhabre jara hatkeking cobraking cobra bath videoking cobra bathedSnakesnake attackSnake VideoSnake Viral videoSnakestrending videoviral videoWildlife Viral Videoकिंग कोबराकिंग कोबरा सांपकोबराजहरीला सांपजहरीले सांप का अटैकजहरीले सांप का वीडियोजहरीले सांप का हमलासांपसांप का हमलास्नेक वीडियो