केरल में सड़क पर महिला पर चाकू से हमला, भागने में कामयाब रहा आरोपी

केरल के कोच्चि में शनिवार सुबह सड़क पर चाकू से एक व्यक्ति ने महिला पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना कलूर के आजाद रोड पर सुबह करीब 11 बजे हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक और दो युवतियों के बीच यह घटना कहासुनी के बाद हुई.  उस व्यक्ति ने कथित तौर पर महिलाओं में से एक के सिर पर चाकू से वार करने की कोशिश की, लेकिन उसका दोस्त वार को रोकने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें

Source link

Keralakochiwoman attackedwoman attacked with knifeकेरलकोच्चि