जाति आधारित नाम वाले विद्यालयों का नाम बदलेगी पंजाब सरकार 

पंजाब सरकार ने कहा कि स्कूल के जाति आधारित नाम समाज में जातिगत अलगाव को बढ़ावा देते हैं.

चंडीगढ़ :

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को राज्य के उन सभी सरकारी विद्यालयों के नाम बदलने का आदेश जारी किया है, जिनका नाम किसी जाति और बिरादरी के आधार पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि इससे समाज में जातिगत अलगाव को बढ़ावा देते हैं.

बैंस ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘राज्य के कई सरकारी विद्यालयों के नाम किसी जाति से जुड़े होने के कई मामले सामने आए हैं.”

       

उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी विद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को समानता के आधार पर शिक्षा दी जा रही है, इसलिए सरकारी विद्यालयों के नाम किसी विशेष वर्ग या जाति से संबंधित नहीं हो सकते.

 

Featured Video Of The Day

कर्नाटक का झंडा लहराया तो मराठी स्टूडेंट ने कर दी पिटाई

Source link

caste based schools namesPunjab Governmentschools in punjab