एमसीडी चुनाव : दिल्ली में तीन दिनों तक बंद रहेगी शराब की बिक्री, 7 दिसंबर को भी नहीं मिलेगी

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के कारण शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के कारण शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. शहर के आबकारी विभाग ने यह घोषणा की. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है. मतगणना सात दिसंबर को होगी. आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि सात दिसंबर भी शुष्क दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें

Source link

Delhi Municipal ElectionDelhi Municipal Elections 2022delhi municipal elections newsLiquor Ban in DelhiMCD ELECTIONMCD Election 2022MCD Election DelhiSale of liquor in Delhiएमसीडी चुनावएमसीडी चुनाव 2022दिल्ली में शराब की बिक्री पर पाबंदीशराब की बिक्री पर पाबंदी