Bigg Boss 16: अपनी जुबान से पलटे सुंबुल तौकीर के पिता, बेटी को शो से बाहर निकलाने के बाद अब कर रहे हैं वोट करने की अपील

नई दिल्ली:

रियलिटी शो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर की तरह उनके पिता भी सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन बीते दिनों उनके पिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बेटी के फैंस से उन्हें बिग बॉस 16 से निकालने की अपील की थी. लेकिन अब सुम्बुल तौकीर के पिता ने अपनी बात से पलट गए हैं और बेटी के फैंस से उसे बिग बॉस 16 में बनाए रखने की अपील कर है. अभिनेत्री के पिता ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपनी बेटी को वोट करने की अपील कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

वीडियो में के पिता ने कहा, ‘सुंबुल के सभी फैंस को सबसे पहले तो पापा तौकीर की तरफ से ढेर सारा प्यार. पिछले हफ्ते बहुत सी ऐसी चीजें हुईं जिससे आप बहुत दुखी थे और मैं भी बहुत दुखी था. इसलिए मैंने आपसे कहा था कि सुंबुल को वोट मत करिए और उसे शो से बाहर कर दो. आप लोगों ने मेरी बात नहीं सुनी क्योंकि आप सुंबुल को हारते हुए नहीं देख सकते थे और उसे शो से बाहर नहीं देख सकते थे. अब मुझे लगता है कि आपका डिसीजन सही था और मैं भी अब आपके फैसले के साथ हूं. इसलिए अब मैं आपसे गुजारिश कर रहा हूं कि सुंबुल को वोट करें और अब हम चाहते हैं कि हमारी सुंबुल वहां लड़े और शो जीतकर के आए.’ 

       

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुम्बुल के पिता ने कैप्शन में लिखा, ‘हम तुम्हारे साथ हैं सुंबुल.’  इससे पहले सुम्बुल के पिता ने बेटी के फैंस को उसने वोट न करने की अपील करते हुए वीडियो में कहा था, ‘जो उसके फैंस है. उसे प्यार करते हैं मेरी तरह. उनका भी दिल रोता है कि बिग बॉस में सुम्बुल रोती है. तो मेरी उन फैंस से तमाम दरख्वास्त है. मुझे मालूम है कि सुम्बुल हर बार नॉमिनेट होगी और आप लोग उसे बचा लेंगे. लेकिन इस बार मेरी दरख्वास्त है कि इस बार सुम्बुल नॉमिनेट हुई है. उसको वोट मत कीजिए. ताकि वह बाहर आ जाए. मैं नहीं चाहता कि उस भीड़ और जंगल (बिग बॉस 16) में मेरी बेटी कहीं हो जाए. आपकी ईमली कहीं खो जाए. आपकी सुम्बुल कहीं खो जाए.’

Featured Video Of The Day

जिग्नेश मेवाणी ने कहा- “बीजेपी के साथ जुड़ना नामुमकिन, गुजरात में साइलेंट लहर”

Source link

Bigg BossBigg Boss 16Bigg Boss latest updatenarayani shastriSalman khanshalin bhanotShukravaar Ka VaarSumbul fatherSumbul TouqeerTina DattaWeekend Ka Vaarबिग बॉसबिग बॉस 16बिग बॉस सीजन 16साजिद खानसुम्बुल तौकीर