दो भारतीय छात्र अमेरिकी झील में डूबे, पार्थिव शरीरों को भारत लाने की हो रही तैयारी

मिसौरी स्टेट हाईवे पैट्रोल’ ने मृतक छात्रों की पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लिगरी के रूप में हुई है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ह्यूस्टन:

तेलंगाना (Telangana) निवासी दो भारतीय छात्रों की अमेरिकी प्रांत मिसौरी में स्थित ओजार्क झील में ‘थैंकगिविंग सप्ताहांत’ के दौरान डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. ‘मिसौरी स्टेट हाईवे पैट्रोल’ ने मृतक छात्रों की पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लिगरी के रूप में हुई है. छात्रों के झील में डूबने की घटना शनिवार की है. इसका पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल सका है.

यह भी पढ़ें

तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामा राव ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वह पार्थिव शरीरों को यथा शीघ्र स्वदेश लाने में पीड़ित परिवार की मदद करे.

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हादस तब हुआ जब कुंटा तैरने के लिए झील में उतरे, लेकिन वह वापस सतह पर नहीं आ सके. इसके बाद उसका दोस्त केल्लिगरी झील में कूदा, लेकिन वह भी वापस नहीं आ सका.

       

Featured Video Of The Day

FIFA World Cup 2022: Qatar में देखिये मैच के बाद रेगिस्तान में ऊट पर विश्व कप के पर्यटक

Source link

Indian student in USIndian students drown in US lakeIndians in USUS Newsअमेरिका में भारतीयझील में डूबे भारतीय छात्र