VIDEO: अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन ने देर रात दोस्तों के साथ जमकर की पार्टी, खूब लगाए ठुमके

न्यासा देवगन ने देर रात दोस्तों के साथ जमकर की पार्टी

नई दिल्ली :

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन और ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों को अक्सर एक साथ मस्ती भरे समय बिताते हुए देखा जाता है, चाहे वे ट्रैवल कर रहे हों या अपने अन्य करीबी दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हों. अब एक बार फिर न्यासा  ओरहान के साथ पार्टी की तस्वीरों के साथ वायरल हो रही हैं. वायरल हो रहे फोटो में दोनों साथ में डिनर करते दिख रहे हैं. पार्टी की थीम से लेकर म्यूजिक तक सब यहां शानदार दिख रहा है. 

यह भी पढ़ें

ओरहान ने अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका और अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ सहित अन्य लोगों के साथ फोटो शेयर की है. सभी में धमाल मचाते देखे जा सकते हैं. पोस्ट में एक अलग तस्वीर भी है, जिसमें न्यासा मैचिंग इयरमफ्स के साथ एक रेड कार्डिगन पहने हुए ओरहान के साथ पोज़ दे रही है. 

       

 बता दें कि Orhan Awatramani और Nysa एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं और यह उन्हें अक्सर एक साथ तस्वीरों में भी देखा जा सकता है. जुलाई में दोनों छुट्टियां मनाने यूरोप गए थे. उनके साथ एक कॉमन फ्रेंड वेदांत महाजन भी थे. एम्स्टर्डम में उन्हें जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने ज्वाइन किया. जहां वे अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. फोटो शेयर करते हुए ओरहान ने लिखा था, “जब आप बहुत थका हुआ महसूस करते हैं लेकिन सो नहीं पाते हैं.” 

 

Featured Video Of The Day

गुजरात चुनाव : PM मोदी ने सूरत में किया रोड शो, पहले चरण में यहां होना है मतदान

Source link

nysa devganNysa Devgan bollywood debutNysa Devgan party photo