एमसीडी चुनाव : 42 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, छह प्रतिशत के खिलाफ गंभीर क्रिमिनल केस

दिल्ली नगर निगम के चुनाव चार दिसंबर को होने हैं. इस चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 1336 उम्मीदवारों के हलफनामों का एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने विश्लेषण किया. 

आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार

10 प्रतिशत (139) उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस पाए गए जबकि 2017 के चुनावों में 7 प्रतिशत (173) उम्मीदवारों ने ही खुद के बारे में क्रिमिनल केस होने की जानकारी दी थी.

साल 2022 में 6 फीसदी (76) उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं जबकि 2017 में 5 प्रतिशत (116) के ख़िलाफ़ गंभीर आपराधिक मुकदमे होने की स्वघोषित जानकारी सामने आई थी.

पार्टियों के हिसाब से क्रिमिनल केस वाले प्रत्याशी –

आम आदमी पार्टी- 18 प्रतिशत (45)

बीजेपी – 11 प्रतिशत (27)

कांग्रेस – 10 प्रतिशत (25)

पार्टियों के हिसाब से गंभीर आपराधिक मुकदमे वाले उम्मीदवार –

आम आदमी पार्टी – 8 फीसदी (19)

बीजेपी – 6 फीसदी (14)

कांग्रेस – 5 फीसदी (12)

एक उम्मीदवार ने घोषित किया है कि उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा है. छह उम्मीदवारों ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा है.

उम्मीदवारों की आर्थिक स्थिति

2022 में 1336 उम्मीदवारों के हलफनामे खंगालने के बाद 556 उम्मीदवार, यानी 42 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति मिले हैं जबकि साल 2017 में 2315 उम्मीदवारों के हलफनामों में से 697 उम्मीदवार, यानी 30 प्रतिशत ही करोड़पति मिले थे.

उम्मीदवार और उनकी संपत्ति

पांच करोड़ से ऊपर –    151 उम्मीदवार (11.3 प्रतिशत)

2 से 5 करोड़         –     217 उम्मीदवार (16.2 प्रतिशत)

50 लाख से 2 करोड़ –    365 उम्मीदवार ( 27.3 प्रतिशत)

10 लाख से कम   –        283 उम्मीदवार (21.2 प्रतिशत)

पार्टी के आधार पर करोड़पति उम्मीदवार (एक करोड़ रुपये से अधिक की घोषित संपत्ति)

बीजेपी –                  162 उम्मीदवार (65 प्रतिशत)

आम आदमी पार्टी –    148 उम्मीदवार (60 प्रतिशत)

कांग्रेस              –     107 उम्मीदवार (44 प्रतिशत)    

एडीआर के मुताबिक 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये रही जबकि 2017 में 1.61 करोड़ रुपये थी.

सबसे धनी उम्मीदवार (2022) –

2022 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में सबसे धनी उम्मीदवार बीजेपी के रामदेव शर्मा हैं जो बल्लीमारान वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कुल 66 करोड़ रुपये की अपनी चल अचल संपत्ति घोषित की है.

दूसरे नंबर पर मालवीय नगर वार्ड से बीजेपी की नंदिनी शर्मा हैं. उन्होंने अपने कुल चल अचल संपत्ति 49 करोड़ रुपये की घोषित की है.

तीसरे नंबर पर करावल नगर वेस्ट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के जितेंद्र बंसल हैं. उन्होंने अपनी कुल चल अचल संपत्ति 48 करोड़ रुपये की घोषित की है.

       

इन चुनावों में दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति शून्य घोषित की है. कापासेड़ा बॉर्डर से निर्दलीय चुनाव लड़ रही कुसुम यादव ने अपने पास केवल 2000 रुपये होने का दावा किया है. शास्त्री नगर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पंकज राणा ने 2517 रुपये होने का दावा किया है. बीएसपी के टिकट पर वसंत विहार से चुनाव लड़ रही सुनीता ने 3570 रुपये होने का दावा किया है.

Featured Video Of The Day

गुजरात : चुनाव ड्यूटी पर आए जवानों के बीच फायरिंग, दो लोगों की मौत

Source link

42 per cent millionaires42 प्रतिशत करोड़पतिAssociation for Democratic Reforms(ADR)candidatesCandidates with Criminal casesdelhiDelhi Municipal Corporation ElectionMCD ELECTIONserious criminal cases against 6 per centउम्मीदवारएमसीडी चुनावगंभीर क्रिमिनल केसदिल्लीदिल्ली नगर निगम चुनाव