नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. दरअसल, सूरत में उनकी एक चुनावी सभा के दौरान कुछ लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी में एक बच्चे के घायल होने के बाद गोपाल इटालिया ने कहा कि ये सब कुछ बीजेपी के लोग कर रहे हैं. वो गुजरात में AAP को मिल रहे समर्थन को देखकर बौखला गए हैं.
कतारगाम विधानसभा चुनाव हारने के डर से बौखला गए भाजपाई गुंडों ने आज मेरी जनसभा पर पथ्थरबाजी करी जिसमे एक छोटे बच्चा पथ्थर लगने से घायल हुआ है।
27 साल मे कुछ काम कर लिया होता तो आज आम आदमी पार्टी की जनसभा मे पथ्थर फेंकने नही पड़ते।
भाजपाई पथ्थरबाजो को जनता झाड़ू से जवाब देगी। pic.twitter.com/2hCCA0TKYV
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) November 26, 2022
यह भी पढ़ें
उन्होंने इस घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में गोपाल इटालिया ने लिखा कि कतारगाम विधानसभा चुनाव हारने के डर से बौखला गए भाजपाई गुंडों ने आज मेरी जनसभा पर पत्थरबाजी करी जिसमे एक छोटे बच्चा पत्थर लगने से घायल हुआ है. 27 साल मे कुछ काम कर लिया होता तो आज आम आदमी पार्टी की जनसभा मे पत्थर फेंकने नही पड़ते.भाजपाई पत्थरबाजो को जनता झाड़ू से जवाब देगी.
बता दें कि गुजरात में आगामी 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं. जबकि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. राज्य में बीजेपी बीते 27 साल से सत्ता में है.
Featured Video Of The Day
कुशलता के कदम : USHA और ग्रामीण महिलाएं ग्रामीण पारंपरिक खेलों को दे रही हैं बढ़ावा