“AAP को मिलेंगी 230 सीटें, 20 पर सिमट जाएगी BJP” , MCD चुनाव को लेकर केजरीवाल की भविष्यवाणी

नई दिल्ली में एनडीटीवी के टाउनहॉल कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा- “मैं एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी करता हूं. आप को 230 से अधिक सीटें मिलेंगी. बीजेपी को 20 से कम सीटें मिलेंगी.” एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होनी है. केजरीवाल ने आगे कहा, ‘गुजरात में भी आप को बहुमत मिलेगा.’ गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, नतीजों का ऐलान 8 दिसंबर को होगा. 

एमसीडी चुनाव से ठीक पहले शहर को साफ-सुथरा रखने का मुद्दा एक बार फिर केंद्र में आ गया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर आदमी चांद पर पहुंच सकता है तो कचरा साफ करना कोई बड़ी बात नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हम चांद पर पहुंच गए हैं. तो उसकी तुलना में कचरे के पहाड़ क्या हैं?”

दिल्ली में कचरे का ढेर एक प्रमुख मुद्दा है, जिस पर तीनों मुख्य पार्टियां आप, बीजेपी और कांग्रेस काफी समय से बहस कर रही हैं. एनडीटीवी टाउनहॉल कार्यक्रम में केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि काम पूरा करने और पर्याप्त नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए, जो कुछ आवश्यक है वह एक अच्छा “इरादा” है. उन्होंने कहा, “हमें अच्छा काम करने के इरादे की जरूरत है. बस जरूरत है – नीयत की.” केजरीवाल ने कहा- “मैंने यमुना को साफ करने के लिए 2020 से पांच साल का समय मांगा है. इसलिए मेरे पास 2025 तक का समय है.” उन्होंने कहा, “अगर मैं ऐसा नहीं कर सका, तो मुझे बाहर कर देना.”

पिछले शुक्रवार को आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बीजेपी द्वारा संचालित एमसीडी द्वारा कचरा हटाने के कथित कुप्रबंधन को उजागर करने के लिए 35 अभियान वाहनों को हरी झंडी दिखाई थी, जिसमें “कचरे के पहाड़” प्रदर्शित किए गए थे. पार्टी ने कहा कि वह नगर निकाय के अपने 15 साल पुराने शासन के दौरान बीजेपी के “कचरा कुप्रबंधन” को उजागर करने के लिए दिल्ली में तीन लैंडफिल साइटों के मॉडल प्रदर्शित करेगी.

बता दें कि एमसीडी में बीजेपी लगातार तीन बार सत्ता में रही है. बीजेपी के पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इससे पहले केजरीवाल के खिलाफ गाजीपुर लैंडफिल को लेकर हड़ताल की थी, जो उनके निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने आप प्रमुख पर दिल्ली के नगरपालिका चुनावों से पहले केवल राजनीतिक कारणों से इसके बारे में बोलने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:-

MCD Elections: दिल्ली के लोगों ने कहा- ”जो कूड़ा उठाए, शहर को साफ रखे उसे ही चुनेंगे”

NDTV Townhall में अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के स्कूल ठीक कर दिए तो कूड़े के पहाड़ भी ठीक हो जाएंगे

       

Delhi: कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक की फॉर्च्यूनर कार हुई चोरी, MCD चुनाव में करने आयी थी प्रचार

Featured Video Of The Day

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब की बिगड़ी तबीयत, आज नहीं होगा नार्को टेस्ट

Source link

Aamaam aadmi partyBJPdelhi civic pollMCD ELECTION