नई दिल्ली:
एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंची कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक की बदमाशों ने बुधवार देर रात गाड़ी चोरी कर ली. पंखुड़ी पाठक ने खुद मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मायापुरी थाना पुलिस ने पंखुड़ी पाठक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा पंखुड़ी पाठक ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पूरे मामले की जानकारी दी है. कांग्रेस नेता ने चोरी की वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें बदमाश उनकी गाड़ी को चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कल रात जनकपुरी की एक मेन रोड से हमारी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई।
आधे घंटे तक बिना खौफ के चोरों का गिरोह आता जाता रहा और गाड़ी खोलने और चुराने का प्रयास करता रहा।
गाड़ी बैंक के सामने खड़ी थी जहां लाइन से कई बैंक हैं, फिर भी चोर आराम से गाड़ी चुरा ले गए ।@DelhiPolice सोती रही। pic.twitter.com/lAMl6jMCwt
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) November 24, 2022
यह भी पढ़ें
वीडियो में पहले एक गाड़ी दिखाई दे रही है. जिससे बदमाश आते हैं और पंखुड़ी पाठक की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद दूसरीं बार स्कूटी से बदमाश आते हैं और वह गाड़ी चोरी कर ले जाते हैं. बदमाशों ने करीब 15
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
“ईरान क्रूर नहीं हो रहा है, प्रदर्शनकारियों की मौत की जांच के लिए पैनल गठित”: ईरान के मंत्री