शख्स ने श्मशान में दी बर्थडे पार्टी, 100 से ज्यादा गेस्ट हुए शामिल, खाया केक और बिरयानी

शख्स ने श्मशान में दी बर्थडे पार्टी, 100 से ज्यादा गेस्ट हुए शामिल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण कस्बे के एक निवासी ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास के खिलाफ संदेश देने के लिए श्मशान घाट (crematorium) में अपना जन्मदिन मनाया. गौतम रत्न मोरे 19 नवंबर को 54 साल के हुए और उन्होंने अपना जन्मदिन (birthday) मनाने के लिए शनिवार रात को महाणे श्मशान घाट में एक जश्न का आयोजन किया, जिसमें मेहमानों को बिरयानी और केक परोसा गया.

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर इस पार्टी का एक वीडियो बुधवार को सामने आया, जिसमें लोग जन्मदिन का जश्न मनाते दिख रहे हैं. मोरे ने इस मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा, कि उन्हें ऐसा करने के लिए जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत सिंधुताई सपकाल और दिवंगत नरेंद्र दाभोलकर से प्रेरणा मिली, जिन्होंने काले जादू और अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाया था.

       

उन्होंने कहा, कि वह लोगों को यह संदेश भी देना चाहते थे कि भूत-प्रेत कुछ नहीं होते. मोरे ने बताया, कि उनके जन्मदिन समारोह में 40 महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक मेहमान शामिल हुए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

असम – मेघालय हिंसा : मेघालय के सीएम संगमा आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे

Source link

birthday at crematoriumbirthday celebration at crematoriumbirthday party at crematoriumblind beliefscrematoriumcrematorium birthday celebrationcrematorium birthday newscrematorium birthday partykalyanmaharastraMan celebrates birthday at crematoriumTrending Newstrending storyViral NewsViral Storyजन्‍मदिनबर्थडे पार्टीवायरल खबरशख्स ने श्मशान में दी बर्थडे पार्टीश्मशानश्मशान घाटश्मशान घाट में जन्मदिनश्मशान में बर्थडे पार्टीश्मशान में मनाया जन्मदिन