IIFT MBA 2023 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख, फटाफट आवेदन करें

SSC GD Result 2022: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल के मार्क्स, यहां करें चेक

IIFT MBA 2023: परीक्षा

एनटीए आईआईएफटी एमबीए 2023 के लिए 18 दिसंबर को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो घंटे की होगी. देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

HBSE Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब 28 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म 

IIFT MBA 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य, सामान्य-ईडब्ल्यूएस या ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 1,250 रुपये का भुगतान करना होगा.

JNUEE 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मिला एक और मौका, अब इस डेट तक कर सकेंगे करेक्शन 

IIFT MBA 2023 Registration: ऐसे करें आवेदन 

1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- iift.nta.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज के नीचे उपलब्ध ‘आईआईएफटी एमबीए 2023-25 पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें.

3.पहली बार पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों को एक नया यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा.

4.क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें और निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें.

5. आवेदन विवरण को क्रॉस-सत्यापित करें और दस्तावेज़ों की स्कैन ईमेज अपलोड करें.

6.आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें.

       

7.अब आईआईएफटी आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें.

Featured Video Of The Day

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- करोड़ों रुपये देकर भ्रष्ट विधायकों को खरीद लिया

Source link

IIFTiift campusiift delhiiift examiift exam dateiift exam date 2022iift exam patterniift executive mbaiift formiift form last dateiift kakinadaiift kolkataiift last dateiift last date to apply 2022IIFT MBA 2023IIFT MBA 2023 Registration Last DateIIFT MBA Examinationiift mba feesIIFT MBA IB RegistrationIIFT MBA IB Registration 2023-25iift paper patterniift placementsiift rankingiift registrationiift registration last dateiift syllabusNational Testing Agencynmntaxat exam date