अक्षय कुमार के डुप्लीकेट को देख हैरान हुईं नोरा फतेही, बोलीं- दिमाग खराब हो गया है मेरा

अक्षय कुमार की मिमिक्री देख अभिनेत्री नोरा फतेही हैरान हो गई हैं.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. कुछ फैंस तो उनके इतने दीवाने हैं कि उनकी नकल करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. अक्षय कुमार के बहुत से फैंस ऐसे हैं, जो न केवल उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं, बल्कि उनकी तरह अपना लुक और स्टाइल भी रखते हैं. इन दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार का डुप्लीकेट काफी सुर्खियों में है. जो अक्षय कुमार की इतनी शानदार मिमिक्री करता है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. 

यह भी पढ़ें

अक्षय कुमार की मिमिक्री करने वाले इस कलाकार का नाम विकल्प मेहता है. द कपिल शर्मा शो से जुड़ा उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी अक्षय कुमार की मिमिक्री देख अभिनेत्री नोरा फतेही हैरान हो गई हैं. विकल्प मेहता ने वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके साथ शो के अंदर नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना नजर आ रहे हैं. 

       

वीडियो में विकल्प बिल्कुल अक्षय कुमार की तरह बोल रहे होते हैं. जिसे देख नोरा फतेही हैरान हो जाती हैं और आयुष्मान खुराना से कहते हैं, ‘वह बिल्कुल अक्षय कुमार की तरह बोल रहे हैं.’ जिस पर विकल्प मेहता नोरा फतेही को अक्षय कुमार की आवाज में शुक्रिया कहते हैं. जिस पर अभिनेत्री बोलती हैं, ‘दिमाग खराब हो गया है मेरा.’ सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day

“उचित भोजन नहीं” के आरोप के बाद जेल में बंद दिल्ली के मंत्री का नया CCTV फुटेज सामने आया है

Source link

Actress Nora Fatehiakshay kumar duplicateakshay kumar duplicate vikalp mehtakapil SharmaNora fatehithe kapil sharma showvikalp mehtaअक्षय कुमार डुप्लीकेटअक्षय कुमार डुप्लीकेट विकल्प मेहताअभिनेत्री नोरा फतेहीकपिल शर्माद कपिल शर्मा शोनोरा फतेहीविकल्प मेहता