नई दिल्ली:
JNUEE 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JNUEE) एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का एक और मौका छात्रों को मिला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक छात्रों को JNUEE 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दर्ज विवरण में सुधार करने का एक और मौका दिया गया है. एनटीए ने जेएनयूईई 2022 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज से यानी 22 नवंबर 2022 से खोल दिया गया है. जो छात्र अपने जेएनयूईई एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जाएं. छात्र जेएनयूईई 2022 आवेदन फॉर्म में 24 नवंबर 2022 तक सुधार कर सकते हैं. जेएनयूईई 2022 आवेदन फॉर्म में 24 नवंबर रात 11:50 बजे तक बदलाव किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
बता दें कि जेएनयूईई 2022 आवेदन फॉर्म में छात्र केवल सीमित क्षेत्रों को ही संपादित कर सकेंगे. इससे पहले करेक्शन विंडो 31 अक्टूबर से 20 नवंबर 2022 तक खुली थी. NTA ने आधिकारिक नोटिस में लिखा, “उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें क्योंकि किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा किसी भी विवरण में आगे कोई सुधार नहीं किया जाएगा.”
जेएनयूईई परीक्षा दो शिफ्ट में
जेएनयूईई यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन अगले महीने की 7 तारीख से किया जाएगा. जेएनयूईई 2022 परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू होगी, जो 10 दिसंबर 2022 तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
ICSI CSEET नवंबर 2022 का रिजल्ट हुआ जारी, Direct link से करें चेक
JNUEE 2022: एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे करें सुधार
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- jnuexams.nta.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज से जेएनयूईई 2022 आवेदन पत्र सुधार लिंक पर क्लिक करें.
3.फिर अपने आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड के साथ लॉगिन करें.
4.लॉग इन करने के बाद, जेएनयूईई 2022 आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन कर दें.
Featured Video Of The Day
श्रद्धा हत्याकांड : कल आरोपी आफताब के लाई डिटेक्टर टेस्ट का आखिरी सेशन