पुणे में पुल की ढलान पर ट्रक का इंजन बंद होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए 48 वाहन

पुणे में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर रविवार शाम को एक ट्रक के नियंत्रण खो देने के बाद कम से कम 24 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब चालक ने पुल की ढलान पर अपना इंजन बंद कर दिया था. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक समेत दो लोगों को अरेस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें

रविवार को पुणे में नवले पुल की ढलान पर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के कारण कम से कम 48 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसमें कम से कम 30 लोग घायल हो गए और उनमें से कई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

इससे पूर्व इंस्पेक्टर शैलेश सांखे ने कहा कि मध्य प्रदेश के रहने वाले ट्रक चालक मनीराम यादव और उनके सहायक ललित यादव को पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस उपायुक्त (जोन-तीन) सुहेल शर्मा ने कहा कि ट्रक ने सड़क पर कुछ वाहनों को टक्कर मार दी और इस घटना में ट्रक सहित कम से कम 24 वाहनों को नुकसान पहुंचा. इनमें से 22 गाड़ियां कारें थीं जबकि एक ऑटोरिक्शा था. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. 

इस बीच, पुणे महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के एक अग्निशमन विभाग ने दावा किया कि इस घटना में कम से कम 48 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें मामूली क्षति वाले वाहन भी भी शामिल हैं.

       

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day

Shraddha Murder Case: वसई आई दिल्ली पुलिस की जांच में रोज हो रहे हैं नए खुलासे

Source link

Pune accidentroad accidentपुणे सड़क दुर्घटनासड़क दुर्घटना