ज्ञानवापी मामला : हाईकोर्ट ने ASI को 1 सप्ताह में जवाब देने का दिया आदेश, 30 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

वाराणसी:

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को भगवान विश्वेश्वर ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने के अनुरोध वाली पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की है. अदालत ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है. एएसआई ने इस बारे में जवाब दाखिल करने के लिए 3 महीने की मोहलत मांगी थी लेकिन अदालत ने 3 महीने की मोहलत दिए जाने से इनकार कर दिया.  अदालत ने कहा एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब दाखिल करें. वाराणसी के जिला न्यायाधीश के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की गई है.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि वाराणसी की अदालत ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक ढंग से काल निर्धारण की मांग अस्वीकार कर दी थी. न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने लक्ष्मी देवी और अन्य द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका पर यह आदेश पारित किया क्योंकि सभी पक्ष सोमवार को अदालत में पेश नहीं हुए. सोमवार को जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने सर्वेक्षण के लिए समय आगे बढ़ाने का आवेदन दाखिल किया है. हालांकि अदालत ने कहा कि शिवलिंग को कोई क्षति नहीं होनी चाहिए. इस पर अधिवक्ता ने कहा कि काल निर्धारण के कई अन्य तरीके हैं जिनसे कोई क्षति नहीं हो सकती. अंजुमन इंतेजामिया कमेटी की ओर से कहा गया कि इस दौरान, वकालतनामा दाखिल किया जाना है.

उल्लेखनीय है कि कार्बन डेटिंग और ग्राउंड पेनिट्रेशन राडार (जीपीआर) सर्वे सहित अन्य वैज्ञानिक तरीके से कथित शिवलिंग का काल निर्धारण करने के लिए आयोग गठित करने का आवेदन दाखिल किया गया था जिसे जिला न्यायाधीश ने 14 अक्टूबर को खारिज कर दिया था. याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान 16 मई, 2022 को प्राप्त कथित शिवलिंग के नीचे निर्माण की प्रकृति का पता लगाने के लिए जीपीआर सर्वे या उत्खनन कराए जाने का अनुरोध किया है.

साथ ही याचिकाकर्ताओं ने प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल एवं अवशेष अधिनियम, 1958 के प्रावधानों के मुताबिक कथित शिवलिंग के काल, प्रकृति और अन्य घटकों का निर्धारण करने के लिए कार्बन डेटिंग या अन्य तरीकों से वैज्ञानिक जांच कराने और तय समयसीमा के भीतर अदालत में रिपोर्ट दाखिल किए जाने की मांग की है.

       

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day

राहुल गांधी प्रचार के लिए पहुंचे गुजरात, बोले – भारत जोड़ो यात्रा में कोई जाति-धर्म नहीं पूछता

Source link

Allahabad High CourtArchaeological Survey of IndiaCarbon DatingGyanvapiScientific SurveyShivlingआर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडियाइलाहाबाद हाईकोर्टकार्बन डेटिंगज्ञानवापीशिवलिंगसाइंटिफिक सर्वे