बिहार के वैशाली में शोभायात्रा में घुसी ट्रक, 12 की मौत कई घायल

नई दिल्ली:

बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर एक धार्मिक जुलूस में घुस जाने पर महिलाओं और बच्चों सहित करीब 12 लोगों की मौत हो गयी. राज्य की राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले में यह हादसा रात करीब नौ बजे हुआ. स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन ने मौके पर पहुंचकर कहा, ‘‘12 लोगों की मौत हो गई है. नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.”

यह भी पढ़ें

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा, ‘‘मृतकों में कम से कम चार बच्चे हैं. ट्रक चालक को हम क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी भी मौत हो जाने की आशंका है.

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायल जल्द स्वस्थ हों. सभी मृतकों को PMNRF से 2 लाख रुपये की मुआवजा दी जाएगी साथ ही घायलों को उचित इलाज के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

       

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day

श्रद्धा हत्‍या मामले में तालाब को खाली कराने पहुंची पुलिस, सिर को तालाब में फेंके जाने का शक

Source link

Biharprocessionroad accidenttruckvaishaliट्रकबिहारवैशालीशोभायात्रासड़क दुर्घटना