नई दिल्ली:
दक्षिण पूर्वी दिल्ली में डॉन बॉस्को तकनीकी संस्थान के करीब 25 संदिग्ध छात्रों और कर्मचारियों ने एक गर्भवती कुतिया को प्रताड़ित करने के बाद पीट-पीट कर मार डाला. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
पार्क में हुई इस नृशंस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. शिकायत के अनुसार संस्थान के दो भाई भी कथित तौर पर वरिष्ठ कर्मचारियों के निर्देश पर वहां मौजूद थे.
Few boys from Don bosco technical institute, New Delhi ganged to kill a pregnant dog.
these morons hit her with sticks, dragged her in field after she died.
The boys can be clearly heard in the videos asking to “kill her” .
Alot of people recently were growling that dogs- pic.twitter.com/ik5zJFLyFJ
— incogni✨ (@pi_inonion) November 19, 2022
वायरल वीडियो में छात्रों के एक गिरोह संस्थान के परिसर में एक टिन शेड के अंदर डरी हुई कुतिया को घेरते हुए दिख रहा है. इसी बीच एक छात्र अपने हाथ में एक रॉड के साथ प्रवेश करता है और बाकी छात्र उसे बाहर से उकसाते हैं. फिर वो कुतिया पर हमले करता है.
जानवरों की यातना और हत्या के भयानक दृश्य वाला 15 मिनट लंबा यह वीडियो शनिवार को वायरल हो गया. कार्यकर्ता और कुत्ता प्रेमी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिनके ओखला स्थित संस्थान का छात्र होने का शक है.
यह भी पढ़ें –
— सीबीआई, ईडी और आयकर विभागों का ‘त्रिशूल’ के रूप में उपयोग कर रहा है केन्द्र : वृंदा कारात
— इंदिरा गांधी के आलोचक भी देशभक्ति और गरीबों से हमदर्दी की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकारते हैं: सोनिया
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक पहुंचे कीव, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात