भोपाल:
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. सारंग की कार गुजरात के कांकरेज विधानसभा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक ट्रक ने सारंग की कार को टक्कर मार दी. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सारंग गुजरात में हैं और बीजेपी में प्रचार में जुटे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के कई मंत्री और बीजेपी नेता गुजरात में डेरा जमाए हैं. पार्टी के प्रचार में मध्य प्रदेश के नेता भी बढ़चढ़कर के हिस्सा ले रहे हैं.