अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के नए शो पर इस अंदाज में जताई खुशी, बेबी कहते हुए शेयर की ये खास तस्वीर

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना नया शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ लेकर आने वाली हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने इस शो का टीजर रिलीज किया था. जिसमें उन्होंने ट्रोल करने वालों को अपने अंदाज में जवाब दिया था. मलाइका अरोड़ा ने इस नए शो पर अब उनके बॉयफ्रेंड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. 

यह भी पढ़ें

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के लिए अक्सर अपनी खास तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ सोशल मीडिया पर अपनी खास तस्वीर शेयर कर उनके शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है. साथ ही अभिनेता ने अपने बारे में खास खुलासा किया है. तस्वीर में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा सन ग्लासेस पहन सेल्फी लेते नजर आए हैं. इस तस्वीर को शेयर कर अभिनेता ने खास पोस्ट लिखा है. 

       

उन्होंने पोस्ट में लिखा, बेबी के आउटिंग, उसका (मलाइका अरोड़ा) शो जल्द ही शुरू होगा और मेरी अगली शूटिंग जल्द ही शुरू होगी, उसकी शूटिंग के लिए मैं वहां नहीं रहूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस नए सफर में महारत हासिल करने वाली है.’ सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day

महाराष्ट्र के एक गांव में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए बैन हुआ मोबाइल, जानें पूरा मामला

Source link

arjun kapoorarjun kapoor and malaika aroraarjun kapoor and malaika arora picturemalaika aroramalaika arora new showmoving in with malaikaअर्जुन कपूरअर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ामलाइका अरोड़ामलाइका अरोड़ा न्यू शोमूविंग इन विद मलाइका