नई दिल्ली :
बिग बॉस 16 में इन दिनों मनोरंजन के नाम पर सिर्फ घमासान नजर आ रहा है. वैसे भी घर में एक बड़ा गुट ऐसा बन चुका है, जिसकी वजह से हर गेम एकतरफा होता जा रहा है. इस ग्रुप के लीडर हैं साजिद खान और इसमें उनके साथ शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निम्रत आहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर, टीना दत्ता, शालिन भनोट और अब्दुल रोजिक हैं. अर्चना गौतम और प्रियंका चहर चौधरी हमेशा इन लोगों के निशाने पर रहती हैं. एनसी स्टैन को जहां घर में लड़कियों के साथ बहुत ही बेहूदगी के साथ बात करते देखा गया है तो वहीं शिव ठाकरे किसी के भी फटे में टांग अड़ाते हैं. कभी वह दूसरों को चिढ़ाते हैं और जब बस नहीं चलता तो हिंसक तक हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें
ऐसा ही कुछ कल के बिग बॉस में देखने को मिला, जब वह शालिन भनोट और एमसी स्टैन की लड़ाई में घुस गए. एमसी स्टैन को हर बात पर गाली-गलौज करते देखा गया है और कल भी वह शालिन भनोट के साथ ऐसा ही करते हैं. जिस पर शालिन रिएक्ट करते हैं तो दोनों में हाथापायी की नौबत आ जाती है. लेकिन इस लड़ाई में अपनी रोटियां सेंकने के लिए शिव ठाकरे आ जाते हैं. वह इस सारे हंगामे के बीच शालिन भनोट का मुंह पकड़ लेते हैं. लेकिन शालिन इस पर बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं करते हैं और बिग बॉस से शिकायत करते हैं. जबकि साजिद खान ऐंड फैमिली इस मामले को इश्यू ही मानती है और वह शालिन भनोट को निशाने पर ले लेते हैं.
— SID IS KING(@SarupSb) November 17, 2022
इस पहले शिव ठाकरे ने अर्चना गौतम के बार-बार मना करने पर भी उन्हें पार्टी और दीदी का नाम लेकर चढा़या था. जिस पर अर्चना ने उनकी गिरेबान पकड़ ली थी. लेकिन कल की लड़ाई में शिव ठाकरे बिना किसी वजह से इस लड़ाई में आ गए और शालीन के साथ हिंसक हो गए. अब देखना है कि साजिद खान और उनके इन साथियों को जिस तरह घर में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है, उसे देखते हुए क्या सलमान खान इस पर कुछ रिएक्ट करेंगे या फिर फिर से इन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिल जाएगा.
Featured Video Of The Day
दिल्ली : जैस्मीन शाह को मिलने वाली सरकारी सुविधाएं बंद करने का LG ने दिया आदेश