श्रद्धा वालकर हत्याकांड : कोर्ट ने आफताब का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की दी अनुमति

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेश किया गया

नई दिल्ली:

लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला को एक स्थानीय अदालत ने नार्को-एनालिसिस टेस्ट की अनुमति दे दी है. गुरुवार शाम अदालत ने आफताब की पुलिस हिरासत भी पांच दिनों के लिए बढ़ा दी. वहीं इस दौरान वकीलों ने अदालत में विरोध प्रदर्शन किया. उसे फांसी देने की भी मांग की.

       

Source link

AftabShraddhashraddha murder caseआफताबश्रद्धाश्रद्धा हत्‍याकांड