IGNOU TEE December 2022: लेट फीस के साथ टीईई दिसंबर के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

IGNOU TEE December 2022: लेट फीस के साथ टीईई दिसंबर के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

नई दिल्ली:

IGNOU TEE December 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी है. जो उम्मीदवार दिसंबर टीईई 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. इग्नू ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. इग्नू ने अपने बयान में कहा, टीईई दिसंबर 2022 के लिए 1100 रुपये और प्रति प्रोग्राम 200 रुपये के साथ 16 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. टीईई दिसंबर 2022 के लिए उम्मीदवार 1100 रुपये लेट फीस के साथ 25 नवंबर 2022 की रात 23.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. की रा प्रति प्रोग्राम के साथ लेट फीस के साउम्मीदवार 16 नवंबर से की जानकारी जाएं और निर्देशानुसार फॉर्म भर दें.

Source link

IGNOUIGNOU Admissionignou assignment statusIGNOU Decemberignou december 2022ignou december teeignou december tee 2022IGNOU December TEE 2022 ApplicationIGNOU December TEE 2022 Exam FormIGNOU December TEE 2022 Formignou exam formIGNOU Extends TEE Decemberignou grade cardignou june tee 2022 resultignou odl registrationignou resultignou teeignou tee 2022ignou tee dec 2022 exam formIGNOU TEE December 2022IGNOU TEE Examignou tee exam formignou tee result 2022tee form ignoutee result ignou