अमृतसर में किसानों के प्रदर्शन के कारण घंटों जाम में फंसे लोग

अमृतसर :

अमृतसर में भारती किसान यूनियन (सिद्धूपुर) की अगुवाई में किसानों के एक समूह के प्रदर्शन के कारण बुधवार को यहां लोग घंटों यातायात जाम में फंसे रहे. किसान राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए अधिक मुआवजा देने, खराब मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान के लिए मुआवजा तथा कुछ किसानों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

यह भी पढ़ें

Source link

Amritsarcrop damagefarmers protestfarmers protest in Punjabroad jamअमृतसरकिसानों का प्रदर्शनपंजाब में किसानों का प्रदर्शनफसल को नुकसानसड़क जाम