DU Recruitment 2022: डीयू के खालसा कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी 55,000 रुपये से अधिक 

DU Recruitment 2022: भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

दिल्ली यूनिवर्सिटी इस भर्ती के जरिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 48 पदों पर भर्तियां की जानी है. 

UKPSC Recruitment 2022: जेल वार्डर के 238 पद रिक्त, 12वीं पास वाले करें आवेदन, Direct Link

विषय के हिसाब से रिक्तियों का विवरण

कॉमर्सः 18 पद

इकोनॉमिक्सः 04 पद

इंग्लिशः 05 पद

एनवॉयरमेंटल साइंसः 01 पद

हिंदीः 04 पद

इतिहासः 04 पद

मैथमेटिक्सः 05 पद

फिजिकल एजुकेशनः 01 पद

पॉलिटिकल साइंसः 03 पद

पंजाबीः 03 पद

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो. इसके साथ ही नेट या स्लेट की परीक्षा पास की हो. 

कितनी मिलेगी सैलरी

डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को एकेडमिक पे लेव ल 10 के हिसाब से सातवें वेतन आयोग के अनुसार 57,700 रुपये महीने के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे. 

इंटरव्यू से होगा चयन

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अनुभव प्रमाण पत्रों की ओरिजनल और फोटो कॉपी को साथ लेकर जाना होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

       

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 नवंबर 2022 

Featured Video Of The Day

पीएम मोदी बाली में आयोजित G-20 समिट में बोले- “शांति और सौहार्द के पक्ष में संदेश देना होगा”

Source link

 DU Delhi UniversityDelhi University Bharti 2022Delhi University Khalsa College Bharti 2022Delhi University Recruitment 2022Delhi University VacanciesDU Khalsa College Assistant Professor Recruitment 2022DU Khalsa College JobsDU Khalsa College NaukriyanDU Khalsa College VacanciesDU Recruitment 2022du.ac.inJob alertwww.sgndkc.orgडीयू खाडीयू खालसा कॉलेज सहायक प्रोफेसर भर्ती 2022दिल्ली विश्वविद्यालय खालसा कॉलेज भर्ती 2022दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2022दिल्ली विश्वविद्यालय रिक्रूटमेंट 2022