UP NEET UG Counselling 2022 सेकेंड राउंड के रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

UP NEET UG Counselling 2022 सेकेंड राउंड के रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट

नई दिल्ली:

UP NEET UG Counselling 2022: डॉयरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DMET) उत्तर प्रदेश ने यूपी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के सेकेंड राउंड के लिए उम्मीदवार 16 नवंबर 2022 यानी कल तक आवेदन कर सकते हैं. सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार यूपी नीट के आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार रोल नंबर और नीट आवेदन संख्या के साथ लॉग इन करके नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

जनवरी सत्र के लिए IGNOU री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन 

पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क और सिक्योरिटी राशि का भी भुगतान करना होगा. भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को मूल विवरणों को सत्यापित करने के साथ ही जरूरी दस्तावेजों की इमेज को अपलोड करना होगा. इसके बाद पाठ्यक्रम का चयन कर पंजीकरण शुल्क और सुरक्षा राशि का भुगतान करना होगा. 

DU NCWEB Admission 2022: बीए और बीकॉम कोर्सों के लिए आज जारी होगा कटऑफ, प्रवेश के लिए 17 तक करें अप्लाई 

DMET जल्द ही उत्तर प्रदेश पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी करेगा, जिसके बाद च्वाइस फिलिंग विंडो खुलेगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के लिए अपनी प्राथमिकताएं भरना होगा. यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग 2022 के लिए पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. 

JEE Main 2023: एनटीए कब जारी करेगा जेईई मेन की तारीख? जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट

UP NEET UG Counselling 2022 Round 2: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upneet.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर ‘स्टेप-1 रजिस्ट्रेशन यूजी (एमबीबीएस/बीडीएस)’ लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद पाठ्यक्रम, रोल नंबर, एनईईटी आवेदन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करना होगा. 

4.आवश्यक विवरण भरें और आवेदन जमा करें.

5.यूजी पाठ्यक्रमों के लिए सुरक्षा शुल्क का भुगतान ‘स्टेप-3’ लिंक के माध्यम से करें.

       

6.अब आवेदन फॉर्म जमा करें और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें. 

Featured Video Of The Day

एमसीडी चुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर

Source link

admissionEducationknow what to do next?medical admissionmedical educationneet ugneet ug counsellinground 1 allotment result outUP NEETup neet ugup neet ug 2022up neet ug 2022 counsellingUP NEET UG Counsellingup neet ug counselling 202UP NEET UG Counselling 2022UP NEET UG Counselling 2022 second round registration date extendedup neet ug counselling round 1 allotment resultuttar pradesh medical educationयूपी नीटयूपी नीट यूजी काउंसलिंग