जनवरी सत्र के लिए IGNOU री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन 

जनवरी सत्र के लिए IGNOU री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली:

IGNOU re-registration 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2023 सत्र के लिए इग्नू के री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू 2023 के री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – onlinerr.ignou.ac.in पर जा सकते हैं. इग्नू जुलाई 2023 की री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल उन छात्रों के लिए है जो पहले से ही किसी भी बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले चुके हैं. इग्नू में फ्रेश एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को अलग से आवेदन करना होगा. री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा करने के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर साइन इन करके अपने आवेदन की स्थिति की जांच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

Source link

 IGNOU July 2022 session todayIGNOUIGNOU 2022 fresh admissionsIGNOU 2023IGNOU 2023 re-registrationsIGNOU January 2023 re-registrationIGNOU July 2022 cycle fresh admissionsIGNOU July 2023 re-registration processIGNOU re-registrationIGNOU re-registration January 2023 sessionIGNOU re-registration January 2023 session beginsIGNOU re-registration processIndira Gandhi National Open Universityonlinerr.ignou.ac.inPG programmesUG programmesइग्नू 2022 के लिए आवेदन