सोशल मीडिया (Social Media) एक चमत्कारी जगह है. यहां रोज कुछ न कुछ होता ही रहता है. कई बार तो ऐसा होता है कि पुरानी चीज़ें भी फिर से वायरल हो जाती हैं. एक पुराना मामला फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक कर्मचारी अपने बॉस को बड़े ही खास तरीके से त्याग पत्र भेजता है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर को हैरान कर रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग कह रहे हैं- भाई ऐसा कौन करता है.
यह भी पढ़ें
देखें तस्वीर
Short and sweet. pic.twitter.com/KYXYgeq2tl
— Kaveri ???????? (@ikaveri) June 14, 2022
इस तस्वीर को @ikaveri नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इसके साथ एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- “छोटा और और बेहद प्यारा”
इस वायरल इस्तीफे पत्र के बारे में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतना छोटा त्याग पत्र देखकर मैं हैरान हो गया. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बॉस की बातें भी शेयर करो.
वीडियो देखें- बेन स्टोक्स के कायल हुए दिग्गज उद्योगपति , कर दी ऐसी मांग
Featured Video Of The Day
Watch: तेजस्वी यादव ने खुद को बताया “सबसे भाग्यशाली व्यक्ति”, जानिए क्यों कहा ऐसा