IIT Delhi Recruitment 2022: आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी शानदार

रिक्तियों का विवरण 

सुपरिटेंडिंग इंजीनियरः 2 पद

प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसरः  7 पद

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसरः 1 पद

डिप्टी रजिस्ट्रारः 2 पद

असिस्टेंट रजिस्ट्रारः 3 पद

मेडिकल ऑफिसरः 2 पद

असिस्टेंट स्टुडेंट काउंसलरः 2 पद

वेतन: 7वें सीपीसी के अनुसार मैट्रिक्स 

सुपरिटेंडिंग इंजीनियरः लेवल 13

प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसरः  लेवल 12

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसरः लेवल 12

डिप्टी रजिस्ट्रारः लेवल 12

असिस्टेंट रजिस्ट्रारः लेवल 10

मेडिकल ऑफिसरः लेवल 10

आवेदन शुल्क कितना

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. ग्रुप-ए पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के दौरान पेमेंट गेटवे से करना होगा. 

कैसे आवेदन करें

आईआईटी दिल्ली भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2022 से शुरू है. उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसे दिए  गए पते पर भेज दें. ऑनलाइन फॉर्म को जिस लिफाफे में करके भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ…. लिखें.

यहां भेजें आवेदनः रिक्रूटमेंट सेल, रूम 207/C-7, एडज्वाइनिंग टू डिप्टी डायरेक्टर ऑफिसर, आईआईटी दिल्ली, हौज खास, नई दिल्ली-110016


 

       


 

Featured Video Of The Day

उदयपुर रेलवे पुल धमाके की जांच के लिए NIA की टीम पहुंची

Source link

bel recruitment 2022BTech JobsCentral Govt Jobsdae recruitmentdelhidrdo exam date 2022florida man december 6free job alertGovt JobsIITIIT DelhiIIT Delhi jobsIIT Delhi Jobs 2022IIT Delhi latest jobsIIT Delhi RecruitmentIIT Delhi Recruitment 2022IIT Delhi Recruitment 2022 NotificationIIT Delhi SalaryIIT Delhi Vacancyiit madras phd admission 2022iit madras recruitment 2022iit recruitmentIitd.Ac.InIndian Institute of Technology DelhiJobslatest job NotificationsRecruitment 2022svnit recruitment 2022trending jobs