उत्तराखंड एसटीएफ ने रणदीप भाटी गिरोह के तीन शूटर किए गिरफ्तार, हथियार बरामद 

एसटीएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गुजरमाजरी के रहने वाले हरपाल, फरीदाबाद के गौरव कुमार चंदोला तथा उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी गौरव कुमार को शनिवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया. उसमें बताया गया है कि इन बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, एक देसी तमंचा एवं 12 कारतूस बरामद हुए हैं. 

पुलिस के पास कुख्यात रणदीप भाटी गिरोह के कुछ शूटर के किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए देहरादून आने की सूचना थी. इसके बाद एसटीएफ ने शहर आने वाले सभी रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी थी. 

विज्ञप्ति में बताया गया कि तीनों बदमाशों की शस्त्र कानून के तहत गिरफ्तारी की गई है. उसके मुताबिक, पूछताछ में तीनों ने बताया कि तीन अक्टूबर को उन्होंने बीटू थाना क्षेत्र में सांगा पंडित नाम के व्यक्ति का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया था, जिसमें वे लोग वांछित चल रहे हैं. 

पुलिस के मुताबिक, भाटी गिरोह का मुख्य शूटर हरपाल इसी वर्ष फरवरी में दिल्ली में अमन नाम के एक कॉल सेंटर संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी जिसके लिए दिल्ली के हरी नगर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. 

उसके अनुसार, गौरव चंदीला ने बताया कि दो साल पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में वह भी जेल जा चुका है. 

तीनों आरोपियों ने बताया कि पैसे की तंगी चल रही थी तथा नोएडा व दिल्ली में पकड़े जाने का डर था और इस कारण बड़ी लूट करने की योजना बनाकर वे देहरादून आए थे. उन्होंने इसके लिए देहरादून में दो-तीन दिन रुक कर रेकी करके लूट करने की योजना बनाई थी. 

एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. अब तक की जानकारी में पता चला है कि तीनों के विरुद्ध दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें:

       

* रामदेव की पतंजलि का 5 दवाओं पर ‘बैन’ को लेकर ‘माफिया’ पर आरोप, कहा – अब तक आदेश नहीं मिला

* उत्तराखंड : अग्निवीर भर्ती के लिए आए युवक की मौत के मामले में दो पुलिस अफसरों पर केस दर्ज

* उत्तराखंड में नये सत्र से हिंदी में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

सानिया मिर्जा ने कहा – ” मेरे माता-पिता पूरी तरह करते थे मेरा सपोर्ट”

Source link

Randeep Bhati gang shooter arrestedUttarakhand PoliceUttarakhand STF