नई दिल्ली :
दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 (Delhi MCD Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress)ने सभी 250 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. साथ ही चौधरी ने चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं. इससे पहले, आम आदमी पार्टी भी एमसीडी चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.