राजस्थान : चौकीदार को बंधक बना 10 लाख रुपये नकदी से भरा एटीएम उखाड़ ले गये बदमाश

उदयपुर:

राजस्थान के उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक चौकीदार को बंधक बनाकर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम मशीन उखाड़ा और अपने वाहन में डाल कर उसे ले गये. मशीन में दस लाख रुपये की नकदी थी . पुलिस ने इसकी जानकारी दी . थानाधिकारी चेल सिंह ने रविवार को बताया कि डबोक में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन को पांच से सात अज्ञात बदमाशों ने पिकअप से बांध कर उखाड दिया उसे वाहन में डालकर फरार हो गये.

यह भी पढ़ें

Source link

atmcriminalpolicerajasthansbiअपराधीएटीएमएसबीआईपुलिसराजस्थान