नई दिल्ली :
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) में कथित वित्तीय गबन और अनियमितताओं के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली के एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) जल्द ही होने वाले हैं और दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अधीन आता है. ऐसे में माना जा रहा है कि एमसीडी चुनावों में यह मामला बड़ा मुद्दा बन सकता है और इसके चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.