बिहार में उपचुनाव समाप्त हो गया है. भाजपा और राजद दोनों ने अपनी-अपनी सीटें वापस जीत लीं हैं. इसके बाद भी सत्ताधारी दल और विपक्ष का वाक्-युद्द में पूरी गर्माहट है. बिहार भाजपा के बड़े नेता सुशील मोदी ने ट्वीट किया, “विपक्षी एकता की मुहिम टाय टाय फिस. नीतीश कुमार की वोट ट्रांसफर करने की क्षमता समाप्त. नीतीश कुमार का वोट भाजपा के साथ.”