व्लादिमिर पुतिन G-20 सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल, यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का है यह कार्यक्रम

पुतिन (Putin) नहीं विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव G-20 सम्मेलन में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. (File Photo)

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इंडोनेशिया के बाली में G -20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रपति पुतिन के बाली में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने की घोषणा की है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा, “बाली 15-16 नवंबर को 17 वें जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. वह पूर्ण सत्र में भाग लेंगे और कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.”

यह भी पढ़ें

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बाली में होने जा रहे जी 20 सम्मेलन में शामिल होने की खबर आई थी. साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भी जी-20 में शरीक होने की पुष्टि की गई है.

प्रवक्ता ने कहा, “हमारा मानना हैं कि मौजूदा हालत में जी-20 में सम्मानजनक संवाद की संस्कृति को पुनर्जीवित करने और भविष्य में इसके उत्पादक कार्यों के लिए आवश्यक शर्तें तैयार करने के लिए राजनयिक साधनों के उपयोग पर बल दिया जाना चाहिए.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 वें जी -20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14-16 नवंबर तक बाली दौरे पर रहेंगे.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन से इतर ‘अपने कुछ समकक्षों’ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

       

भारत औपचारिक रूप से एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा.

Featured Video Of The Day

राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर कांग्रेस और राहुल गांधी एकमत क्यों नहीं? जानिए मनोरंजन भारती का विश्लेषण

Source link

G 20 summitRussia news in hindiRussia-Ukraine ConflictVladimir Putinworld news in hindiजी 20 शिखर सम्मेलनरूस यूक्रेन युद्धव्लादिमिर पुतिनव्लादिमिर पुतिन जेलेंस्की