“अपना वोट कांग्रेस पर बर्बाद नहीं करें”, हिमाचल प्रदेश की रैली में बोले योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और जयराम ठाकुर के नेतृत्व की सराहना कर भाजपा की लहर को 12 नवंबर को वोट में बदलने का आह्वान किया. हिमाचल की जनता ने ‘शेर का स्वागत’  का संबोधन कर उन्हें हर सीट से कमल का फूल खिलाने का आश्वासन दिया.

बंजार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी व विधायक सुरेंद्र शौरी के समर्थन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले यहां पूजन-अर्चन किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है. मैं भारत की आत्मा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, श्रीकृष्ण व बाबा विश्वनाथ की भूमि उत्तर प्रदेश से आया हूं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का तेजी से निर्माण हो रहा है. 500 वर्षों से आपकी अभिलाषा और देश का संघर्ष पीएम मोदी के दृढ़संकल्प की बदौलत पूरा हो रहा है. 

वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी

उन्होंने कहा कि 2023 के अंत में रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. राम मंदिर राष्ट्र मंदिर होगा. वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. भारत विकसित व सुरक्षित बन गया है. हिमाचल के रणबांकुरों ने सीमा की सुरक्षा में प्राणों की बाजी लगा दी. अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहराने से भारत के जवानों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया गया.

हिमाचल को पीएम दूसरा घर मानते हैं

सीएम ने कहा कि हिमाचल का सौभाग्य है कि पीएम मोदी इसे दूसरा घर मानते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी यहीं के सपूत हैं, इसलिए आपकी भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. यह पहली बार हुआ है कि डबल इंजन की सरकार के कारण हर अन्नदाता को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. हिमाचल में हर घर नल की योजना साकार हो रही है. हर गरीब को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है. कोरोना में फ्री में टेस्ट, उपचार, वैक्सीन व 80 करोड़ लोगों को राशन मिला. कांग्रेस की सरकार होती है तो यह सब नहीं होता. यदि दिल्ली से सरकार भेजती भी तो कांग्रेस यह सब चटकर जाती. राजीव गांधी ने भी कहा था कि दिल्ली से 100 रुपये भेजता हूं, नीचे 10 रुपये पहुंचता है.

देश व हिमाचल में बुलेट ट्रेन की तरह हो रहा विकास 

बल्ह विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व विधायक इंद्र सिंह गांधी के पक्ष में योगी आदित्यनाथ ने मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि देश व हिमाचल में एक जैसी पार्टी होने के कारण बुलेट ट्रेन की तरह विकास हो रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. दुनिया की किसी भी समस्या का समाधान भारत के बिना असंभव है. जिस ब्रिटेन ने 200 वर्ष तक भारत पर राज किया, आज उसे पछाड़कर भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. आज भारत की सीमा पर अतिक्रमण किया तो हिमाचल के वीर बांकुरे दुश्मन की सीमा में घुसकर एयर व सर्जिकल स्ट्राइक कर छक्के छुड़ा देंगे. नया भारत बिना रुके, डिगे व झुके विकास की यात्रा को बढ़ाता है.

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव में भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के लिए पंच प्रण की बात कही थी. यह विकसित भारत के निर्माण, विरासत के सम्मान, गुलामी के अंश को समाप्त करने, राष्ट्रीय एकता व एकीकरण तथा हर नागरिक को देश व समाज के प्रति कर्तव्य के बोध को लेकर है. सीएम ने कहा कि भारत विकसित होगा तो हर नागरिक की आय बढ़ेगी, खुशहाली व रोजगार मिलेंगे. अयोध्या धाम, काशी विश्वनाथ, केदारपुरी का पुनरुद्धार व महाकाल में महालोक का निर्माण भी विरासत का सम्मान है. सीएम ने कहा कि पहले नारा चलता था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान व दो निशान नहीं चलेंगे. पीएम मोदी ने एक झटके में धारा 370 समाप्त कर दिया। आज बल्ह का नौजवान कश्मीर में मकान ले सकता है. 

अपील, 2022 से 2027 तक भी विनोद कुमार पर करें विश्वास

नाचन विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने 2012 से 17  और 17से 22 तक विनोद कुमार पर विश्वास किया. अब मैं फिर अपील करने आया हूं कि आप 22 से 27 तक भी उनपर विश्वास करेंगे. देश में आतंकवाद, अलगाववाद,  नक्सलवाद समाप्त हो रहा है. संकट के समय नागरिकों के साथ सरकार को कैसे रहना चाहिए, कोरोना काल में आपने देखा होगा. हिमाचल नई ऊंचाइयों पर चढ़ रहा है. हिमाचल के बिलासपुर में एम्स बन गया. हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है. जब कांग्रेस कुछ नहीं कर सकती तो उसे वोट क्यों देना. सीएम ने कहा कि यूपी की आबादी 25 करोड़ है. 403 विधानसभा में से कांग्रेस केवल 2 सीट जीती है. राम नाम सत्य के लिए भी 4 लोग चाहिए. वहां 2 भी नहीं है. जब कांग्रेस यूपी में चारों खाने चित हो गई तो देवभूमि में कांग्रेस के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

डबल इंजन की सरकार जो कहती, करती है

गगरेट विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी व विधायक राजेश ठाकुर मां चिंतपूर्णी के पावन धाम को नमन करता हूं. कांग्रेस ने जिस देश को 55 वर्ष में पिछलग्गू बना दिया था, मोदी ने उसे 8 वर्ष में अग्रणी बना दिया है. भाजपा के लिए 135 करोड़ जनता ही परिवार है, जबकि कांग्रेस के लिए उनका कुनबा ही परिवार है. डबल इंजन की सरकार जो कहती है, वह करती है. भारत की प्रतिष्ठा के लिए हर कार्य हो रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि कांग्रेस होती तो क्या राम मंदिर का निर्माण होता, क्या धारा 370 समाप्त हो पाती, क्या कोरोना में वैक्सीन व राशन मिल पाता, हिमाचल में हर घर नल की योजना लागू होती, आयुष्मान योजना का लाभ मिलता. जब उत्तराखंड में त्रासदी आई थी, तो यह लोग कहां थे. जब कांग्रेस शिक्षा-स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं नहीं दे सकती तो उसे समर्थन ही क्यों. सीएम ने कार्यकर्ताओं से सभी बूथ पर भारी मतदान कराने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें:-

“राजाओं और रानियों की पार्टी है”, हिमाचल प्रदेश में अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

       

BJP सरकार के खिलाफ भयंकर लहर, हिमाचल प्रदेश में एकतरफा जीत रही है कांग्रेस: गहलोत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

खबरों की खबर: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत को क्यों मिली हार?

Source link

assembly elections 2022BJPCongressHimachal Pradesh assembly elections 2022