ग्वालियर:
मुरैना में 60 हजार के इनामी कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर के आतंक के किस्से भोपाल तक पहुंचने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऑनलाइन मीटिंग में इसको लेकर तीखे तेवर और तल्ख़ टिप्पणी देखने के बाद चम्बल में पैर पसारते इस डकैत के खिलाफ लगातार घेराबंदी कर रही पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली. आज शाम हुई एक मुठभेड़ में ग्वालियर पुलिस की गोली गैंग लीडर गुड्डा को लगी और पुलिस उसे दबोचने में कामयाब रही. ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि उनकी टीम लगातार गैंग का पीछा कर रही थी.
यह भी पढ़ें
वह जैसे ही श्योपुर के रास्ते भंवरपुरा के जंगल मे दाखिल हुआ वैसे ही ग्वालियर पुलिस की टीम से उसका सामना हो गया और दोनों तरफ से फ़ायरिंग हुई. पुलिस की एक गोली उसके पांव में लगी और वह लहू लुहान हो गया इस बीच उसके साथी भाग निकले लेकिन उसे पुलिस ने दबोच लिया. सांघी ने बताया कि घायल डकैत को एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया और सीएसपी ऋषिकेश मीणा घटनास्थल से लेकर उपचार के लिए ग्वालियर लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
रूस के लिए बड़ा झटका, खेरसान से सेना को पीछे हटने का दिया आदेश