बुजुर्ग महिला ने ‘ढोल जगीरो दा’ पर मचाया धमाल, जबरदस्त डांस से डीजे फ्लोर पर लगा दी आग, आप भी डांस करने को हो जाएंगे मजबूर

बुजुर्ग महिला ने ‘ढोल जगीरो दा’ पर मचाया धमाल, जबरदस्त डांस से डीजे फ्लोर पर लगा दी आग

Elderly woman dance video: शादी, बारात में पंजाबी गानों पर डांस न हो तो शादियां अधूरी मानी जाती हैं. पंजाबी गानों पर डांस का अपना अलग ही मज़ा होता है. जो डांस न भी करना चाहे वो भी डांस करने को मजबूर हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो (Dance Video) वायरल हो रहा है. जिसमें पंजाबी गानों (Punjabi Song) पर दिल खोलकर डांस करती एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) की क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है. उसका डांस इतना जबरदस्त है कि आप भी उसके साथ डांस करने को मजबूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें

वायरल हो रहे इस वीडियो को शैल शर्मा नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में खूबसूरत लाल साड़ी पहने एक बुजुर्ग महिला को एक विवाह समारोह में डांस करते देखा जा सकता है. वह ढोल जगीरो दा गाने पर बहुत ही शालीनता और उत्साह के साथ डांस कर रही हैं. रेखा नाम की महिला ने इतना जबरदस्त डांस किया कि वहां मौजूद लोग भी उनके साथ डांस करने को मजबूर हो गए.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “इस तरह उसने शो चुरा लिया.”

       

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग बुजुर्ग महिला का डांस देख बहुत खुश हुए कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ओएमजी!! मैं 60 साल की उम्र में ऐसा बनना चाहता हूं! आंटी में क्या खूबी है!” 

Featured Video Of The Day

हाइवे पर खराब हुई बस को धक्‍का लगाते नजर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Source link

dance on punjabi songdance videodance video viraldance viral videoDhol Jagiro DaElderly woman danceElderly woman dance on punjabi songElderly woman dance videoElderly woman dance video viralElderly woman dance viral videoElderly woman rocked Dhol Jagiro Daold woman dancetrending videoViral Dance Videoviral videoडांस वीडियोडांस वीडियो वायरलढोल जगीरो दाबुजुर्ग महिला का डांस वीडियोबुजुर्ग महिला ने ढोल जगीरो दा पर मचाया धमालवायरल वीडियो