नई दिल्ली :
ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) बुधवार सुबह से कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस बारे में मंगलवार को ही कंपनी के हजारों कर्मचारियों को सूचित कर दिया. कुछ वक्त पहले से ही मेटा के कर्मचारियों की छंटनी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा है कि हजारों कर्मचारियों को निकाला जाएगा और यह इस साल टेक सेक्टर में सबसे बड़ी छंटनी होगी.