मुनुगोडु उपचुनाव में जीतने वाले नेता प्रभाकर रेड्डी को CM KCR ने दी बधाई

सीएम केसीआर ने इस मौके पर पार्टी नेताओं को मुनगोडु उपचुनाव में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए बधाई दी. सीएम ने कहा कि लोगों ने पार्टी और नेतृत्व के भरोसे टीआरएस प्रत्याशी को जिताया है. सीएम केसीआर ने सुझाव दिया कि मुनगोडु निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को दिए गए वादों को पूरा करने का प्रयास किया जाना चाहिए. सीएम केसीआर ने मंत्री जगदीश रेड्डी को अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने और तदनुसार योजना तैयार करने का निर्देश दिया.

संयुक्त नलगोंडा जिला मंत्री जी. जगदीश रेड्डी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, पार्टी के कई नेताओं ने सीएम केसीआर से मुलाकात की. सीएमम केसीआर से मिलने वालों में मंत्री जगदीश रेड्डी, विधायक ग्यादारी किशोर, कंचरला भूपाल रेड्डी, चिरुमर्ति लिंगय्या, गोंगिडी सुनीता, बोल्लम मल्लैया यादव, आशन्नगारी जीवन रेड्डी, पैल्ल शेखर रेड्डी, सैदिरेड्डी, रवींद्र कुमार नाइक, भास्कर राव, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, एग्गे मल्लेशम, एमसी कोटिरेड्डी, पार्टी नेता सोमा भरत कुमार, उमा माधवरेड्डी, चेयरमैन दुदिमेटला बलाराजू, मेडे राजीव सागर, ए संदीप रेड्डी, मंदाडी सैदिरेड्डी, चाडा किशन रेड्डी, वेमरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी, शंकर और अन्य थे.

ये भी पढ़ें : भरतपुर में प्यार की खातिर टीचर ने जेंडर चेंज कर रचाई स्टूडेंट से शादी

ये भी पढ़ें : दिल्ली: जहरीले धुएं के बीच नवंबर में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 33 डिग्री तापमान किया गया दर्ज

ये भी पढे़ं : कट्टर प्रतिद्वन्द्वी रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और पप्पू यादव मिले एक-दूजे के गले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

गुड मॉर्निंग इंडिया : हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी ने चुनावी प्रचार में झोंकी ताकत

Source link

cm kcrKusukuntla Prabhakar ReddyMunugodu by electionMunugodu by election ResultTelangana CM KCRTRS