DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में 1000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए आवेदन की लास्ड डेट 

DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में 1000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

नई दिल्ली:

RDO CEPTAM Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, सेंटर फॉर पर्सोनल टैलेंट मैनेजमेंट (DRDO-CEPTAM) ने एक हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां एडमिन और अलायड कैडर में की जानी है. बता दें कि डीआरडीओ सीईपीटीएएम 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 7 नवंबर 2022 को सुबह 10 बजे से शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट  drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. डीआरडीओ सीईपीटीएएम 2022 भर्ती के लिए 7 दिसंबर 2022 तक आवेदन करना होगा. 

यह भी पढ़ें

SBI CBO Recruitment 2022: एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर के लिए आवेदन का आखिर मौका आज, 1000 से ज्यादा पद

रिक्तियां कितनी 

डीआरडीओ की इस भर्ती प्रक्रिया के चलते 1061 पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 (इंग्लिश टाइपिंग), स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 (इंग्लिश टाइपिंग), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट A (इंग्लिश टाइपिंग), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट A (हिंदी टाइपिंग), स्टोर असिस्टेंट A (इंग्लिश टाइपिंग), स्टोर असिस्टेंट A (हिंदी टाइपिंग), सिक्योरिटी असिस्टेंट A, व्हीकल ऑपरेटर A, फायर इंजन ड्राइवर A और फायरमैन के पदों को भरा जाएगा. 

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में एग्जिक्यूटिव के कई पदों पर निकाली भर्ती, Direct Link से करें आवेदन

आवेदन शुल्क कितना

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के साथ ही एक्स सर्विस मैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क की भुगतान ऑनलाइन मोड में नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा. 

Assam Direct Recruitment Result 2022: sebaonline.org पर जारी हुआ ग्रेड 3 का रिजल्ट

Featured Video Of The Day

EWS को 10% आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, SC ने क्या कहा ? बता रहे हैं आशीष भार्गव

Source link

 DRDO CEPTAM Recruitment 2022 Notification Linkchsl recruitment 2022DRDODRDO CEPTAM RegistrationDRDO CEPTAM VacancyDRDO CEPTAM Vacancy 2022drdo driver recruitment 2022DRDO Recruitmentdrdo stenographer vacancy 2022DRDO VacancyDRDO Vacancy 2022DRDO-CEPTAMdrdo.gov.inib recruitment 2022 apply onlineindia post recruitment 2022kvs recruitment 2022kvs vacancy 2022 in hisail recruitment 2022ssc chsl recruitment 2022ssc gd constable recruitment 2022डीआरडीओडीआरडीओ वैकेंसीसरकारी नौकरी