देव दीवाली 2022 : वाराणसी में शानदार सजावट, दीपों की रोशनी से आज जगमगाएंगे घाट 

देव दीवाली को देवताओं की दीवाली कहा जाता है.

वाराणसी :

देव दीवाली (Dev Diwali 2022) का पर्व मनाने के लिए काशी के घाट सजने लगे हैें. देव दीवाली की पूर्व संध्या पर लाइट और झालरों से घाटों को सजाया गया है. आज वाराणसी (Varanasi) के सभी 84 घाटों पर एक साथ असंख्य दीपक जगमगाएंगे. जिसकी छटा बेहद निराली होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. देव दीवाली को देवताओं की दीवाली कहा जाता है, जो दीवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इस दिन दीपदान की परंपरा है. 

यह भी पढ़ें

Source link

Dev Diwali 2022Dev Diwali Decoration in VaranasiKartik Purnima 2022Kartik Purnima Snan