ट्रेन में पानी गर्म करने वाली गंदी रॉड से चाय गर्म करते पकड़ाया विक्रेता, वायरल हुआ VIDEO

ट्रेन में गंदी रॉड से बन रही थी चाय, अब वायरल हो रहा VIDEO

Dirty Iron Rod Used To Boil Chai: भारत की आधी से ज्यादा आबादी ट्रेन से सफर तय करना पसंद करती है. इस दौरान खिड़की से दिखते खूबसूरत नजारे और आसपास बैठे अनजान लोगों से बातचीत करते हुए यात्रियों का समय बीत जाता है. इस दौरान खाते-पीते हुए सफर और भी यादगार हो जाता है, लेकिन कई बार ट्रेनों में खाना बेच रहे विक्रेता सफाई का ख्याल नहीं रखते. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज आये दिन देखने को मिल जाते है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विक्रेता को पानी गर्म करने वाली गंदी रॉड से चाय गर्म करते यात्री ने पकड़ लिया, जिसका वीडियो अब हवा की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

होश उड़ा देने वाला यह वीडियो हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली साबरी एक्सप्रेस का बताया जा रहा है, जहां एक चाय बेचने वाला वेंडर पानी गर्म करने वाले रॉड से चाय को गर्म करते रंगे हाथों पकड़ा गया. वीडियो में यात्री बताते हुए सुनाई दे रहा है कि, यह रॉड काफी खराब है, जिससे चाय को गर्म कर के ट्रेन में बेचा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक चाय विक्रेता को ट्रेन में पानी गर्म करने वाली रॉड को चाय के कंटेनर के अंदर डालकर चाय गरम करते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @cruise_x_vk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इससे नाराज होकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये लोग मजबूरी का फायदा उठाते हैं बस. ये कभी नहीं बदल सकते.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैंने ट्रेन में खाना पार्सल करते हुए देखा था, उसके बाद मैंने सोच लिया था कि ट्रेन से कभी कुछ नहीं खाऊंगा.’

Featured Video Of The Day

अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में ऋतुजा लटके आगे, नोटा दूसरे नंबर पर

Source link

 वायरलchaichai videoschai viral videoDirty Iron Rod Used To Boil ChaiHeat Tea On TrainIron Rod chaiIron Rod teateaTea On Traintea viral videoTrainTrain chaiTrain ki chaiTrain ki teaTrain teaUsing Unclean Iron Rod To Heat Teaइंटरनेटगंदी रॉड से चाय गर्मचायचाय का वायरल वीडियोचाय का स्वादटी का वीडियोटी वीडियोजट्रेनट्रेन का सफरट्रेन की चायट्रेन की टीट्रेन से सफरट्रेनों में खानापानी वाली रॉड से चाय गर्मवीडियोसोशल मीडिया