नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वर्तमान में नोएडा (यूपी) में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 349, गुरुग्राम (हरियाणा) में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 304 है. जबकि पूरी दिल्ली का एक्यूआई वर्तमान में ‘बहुत खराब’ श्रेणी 339 पर है. नतीजतन राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के रूप में दिल्ली पर धुंध की एक परत बनी हुई है. आज सुबह दिल्ली की हवा 339 पर एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें
इस सप्ताह लगातार तीन दिनों तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब हवा रविवार को ‘बहुत खराब के ऊपरी स्तर’ पर पहुंच गई, भले ही दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी से ‘बहुत खराब’ पर आ गई, फिर भी, रविवार की सुबह यह खतरनाक स्तर को छू रही है क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 339 पर था.
#WATCH | A layer of haze lingers over Delhi as air quality in the national capital continues to be in the ‘Very Poor’ category with the AQI at 339 this morning.
Visuals from Akshardham and Mayur Vihar. pic.twitter.com/KESdZ1deGv
— ANI (@ANI) November 6, 2022
एनसीआर में खराब हवा दर्ज की गई, क्योंकि नोएडा में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 349 का एक्यूआई दर्ज किया, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 304 पर रहा और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 100 तक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, और 300 से 400 तक इसे बहुत खराब माना जाता है और 400 से 500 या इससे ऊपर के स्तर को बहुत खराब माना जाता है. गंभीर माना जाता है.’
Air quality continues to dip in Delhi-NCR.
Air Quality Index (AQI) presently at 349 in Noida (UP) in ‘Very Poor’ category, 304 in Gurugram (Haryana) in ‘Very Poor’ category.
Delhi’s overall AQI currently in ‘Very Poor’ category at 339 pic.twitter.com/M2fKfjLuiC
— ANI (@ANI) November 6, 2022
ये भी पढ़ें : प्रदूषण के बीच दिल्ली में नोएडा से गैर-जरूरी ट्रकों और कारों के प्रवेश पर लगी रोक
सफर के मुताबिक पड़ोसी राज्यों के खेत में आग लगने की समस्या ने दिल्ली में PM2.5 में 21 प्रतिशत का योगदान दिया, जो शुक्रवार को 34 प्रतिशत था. पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार की संभावना है. “कुल मिलाकर AQI आज ‘बहुत खराब के हवा के ऊपरी स्तर’ को दिखा रहा है. दिल्ली में प्रदूषकों के प्रवाह को रोकने वाले स्टबल बर्निंग क्षेत्रों से प्रतिकूल ऊपरी स्तर (700-1000 मीटर) हवा के प्रवाह के कारण एक्यूआई में सुधार होने की संभावना है.
Featured Video Of The Day
देश की 6 राज्यों की 7 सात विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित होंगे आज, बिहार और यूपी से देखें ग्राउंड रिपोर्ट