नौकरियों और उच्च शिक्षा में EWS को आरक्षण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सोमवार को

सुप्रीम कोर्ट.

नई दिल्ली :

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सोमवार सात नवंबर को फैसला सुनाएगी. चीफ जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस रवींद्र भट्ट, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस जेबी पादरीवाला की बेंच यह फैसला सुनाएगी. 

यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से पेश वकील ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को सही बताया था.  

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

Featured Video Of The Day

अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद “महाठग” सुकेश के आरोप पर कहा, – “वो BJP में शामिल होंगे”

Source link

 फैसला10 percent reservation10 प्रतिशत आरक्षणCenterconstitution benchEWSEWS reservationhigher educational institutionsJobsSupreme courtVerdictईडब्लूएसउच्च शिक्षा आरक्षणकेंद्रनौकरियों में आरक्षणसंविधान पीठसुप्रीम कोर्ट